मोहला मानपुर अम्बागढ़ बॉर्डर पर 2 नक्सली ढ़ेर
Chhattisgarh News: गढ़चिरौली जिले की एंटी नक्सल फोर्स सी 60 औऱ सीआरपीएफ के जवानों ने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के भीतर घुसकर नक्सली कैंप में स्ट्राइक कर दो हार्ड कोर नक्सलियों को मार गिराया। मौके पर एक-47 एसएलआर जैसे घातक हथियार बरामद हुए हैं। दूसरी ओर हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुदूर दक्षिणी सुकमा जिले में रविवार को नक्सली हमले में सीआरपीएफ के एसआई की मौत हो गई।
रायपुर: राजनंदगांव जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ बॉर्डर पर गढचिरौली एंटी नक्सल फोर्स ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान हार्डकोर नक्सलियों के रूप में की गई है। मारे गए नक्सली पहले भी कई वारदातों मे शामिल थे। घटना स्थल से फोर्स ने एके 47 सहित अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये हैं।
बॉर्डर के बोडेन टोला गांव में सर्चिंग पर निकली गढ़चिरौली पुलिस बल पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला करने के इरादे से इकट्ठे हुए थे। जिसकी सुचना लगते ही गढ़चिरौली जिले की एंटी नक्सल फोर्स सी 60 औऱ सीआरपीएफ के जवानों ने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के भीतर घुसकर नक्सली कैंप में स्ट्राइक कर दो हार्ड कोर नक्सलियों को मार गिराया। मौके पर एक-47 एसएलआर जैसे घातक हथियार बरामद हुए हैं। दूसरी ओर हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुदूर दक्षिणी सुकमा जिले में रविवार को नक्सली हमले में सीआरपीएफ के एसआई की मौत हो गई। हमले में एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों के अनुसार, घटना सुबह 7 बजे हुई है, जब सीआरपीएफ बटालियन 165 की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए जगरगुंडा क्षेत्राधिकार के तहत बेद्रे पुलिस शिविर से जा रही थी।