देश में दो चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इस बीच दुर्ग लोकसभा में आम आदमी पार्टी ने अपना पोस्टर जारी कर कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी राजेंद्र साहू को जिताने की अपील की है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव में दुर्ग लोकसभा सहित छत्तीसगढ़ में कहीं भी अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। आम आदमी पार्टी भी इंडी एलायंस का हिस्सा है।
जारी किए गए पोस्टर में दिल्ली के सीएम केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री सिसोदिया सहित अन्य मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल में बंद वाले फोटो सहित आप सांसद संजय सिंह, पंजाब CM भगवंत मान के फोटो चस्पा किए गए हैं।
इस लिहाज से राजेंद्र साहू के पक्ष में आम आदमी पार्टी ने वोट डालने की अपील की है।
पूर्व में भी राजेंद्र साहू ने आम आदमी पार्टी के दुर्ग जिले के प्रमुख नेताओं से मुलाकात पहले ही कर ली थी।
लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के एक होने से आगामी मतदान में इसका असर दिखाई भी दे सकता है।