Chhattisgarh Politics: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दो दिवसीय समीक्षा बैठक की शुरुआत शुक्रवार से होगी। इस समीक्षा बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व मंत्री और नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे।
रायपुर। Chhattisgarh Politics: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दो दिवसीय समीक्षा बैठक की शुरुआत शुक्रवार से होगी। 22 और 23 दिसंबर को आयोजित इस समीक्षा बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व मंत्री और नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे। शुक्रवार को सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं सचिव, दोपहर 12.30 बजे टिकट से वंचित पूर्व विधायक, दोपहर दो बजे प्रदेश मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षगण, दोपहर 3.30 बजे समस्त जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों की बैठक रखी गई है