दिनांक 2 सितंबर को रायपुर में प्रदेश स्तर का राजीव युवा मितान क्लब के भव्य आयोजन रखा गया था , जिसमे मुख्य अतिथि राहुल गांधी जी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी समेत छत्तीसगढ़ के सभी बड़े कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।जिसमें छत्तीसगढ़ के 05 संभाग के राजीव युवा मितान के कुछ क्लब के अध्यक्ष का साल और श्री फल से सम्मान किया गया ,जिसमे दुर्ग संभाग से ग्राम पंचायत जंजगिरी से अजय चतुर्वेदी एवं ग्राम पंचायत कुथरेल (दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र) के लोमश चन्द्राकर को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान किया गया | ग्राम पंचायत कुथरेल सरपंच राजश्री चन्द्राकर ,,,जंजगिरी सरपंच रेखा चतुर्वेदी,, जनपद पंचायत के अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख,, दुर्ग जिला कांग्रेस सचिव प्रदीप चन्द्राकर समेत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से सभी बड़े कांग्रेस परिवार ने शुभकामनाएं दिया |जंजगिरी एवं कुथरेल दोनो गांव एक ही जनपद क्षेत्र मे आते है।दोनों गावों के सरपंच,, वरिष्ठ नागरिक,, युवा वर्ग,,समस्त पंचायत कर्मी,,एवं समस्त ग्रामवासियों ने बहुत बहुत बधाई दी।रायपुर मे हुए राजीव युवा मितान सम्मेलन मे पुरे प्रदेश भर से लगभग 3 लाख युवाओं ने हिस्सा लिया।राजीव युवा मितान क्लब युवाओं के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है।जिसमें जुडकर आप गांव के कला,,खेल,,संस्कृति के विकास के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण,, वृक्षारोपण,, स्वच्छता,,ग्रामीण त्यौहार आदि के विकसित कर अपने गांव के साथ साथ प्रदेश की सेवा कर सकते है।