रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र आज जारी करेगी। इसके लिए खास तौर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लॉन्च करने का कार्यक्रम आयोजित होगा। अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज कबीरधाम और रायपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट से कबीरधाम के लिए रवाना होंगे। कबीरधाम के रणवीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे पंडरिया होते हुए रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र जारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3.30 बजे कार से मुंगेली जिला के लिए रवाना होंगे। अरुण साव शाम 5.30 बजे मुंगेली के लोरमी में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।