रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन रैली निकालकर अपने शक्ति का भी प्रदर्शन कर रहे. सीएम भूपेश बघेल समेत राष्ट्रीय नेता भी अपने पार्टी प्रत्याशियों के लिए लगातार चुनावी सभा कर रहे. आज सीएम भूपेश बघेल बालोद और बेमेतरा के दौरे पर रहेंगे.
सीएम बघेल सुबह 11.30 बजे बालोद जिले के लिए रवाना होंगे और वहां चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे. सीएम बघेल दोपहर डेढ़ बजे बेमेतरा जिले के लिए रवाना होंगे औ वहां भी आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे सीएम निवास लौटेंगे.
अरुण साव का दौरा कार्यक्रम
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आज मुंगेली और सक्ति जिले के दौरे पर रहेंगे. साव सुबह 9 बजे बिलासपुर से मुंगेली के लिए रवाना होंगे. मुंगेली में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे सक्ति पहुंचकर भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन सभा में शामिल होंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. अरुण साव लगभग 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 2.30 बजे बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे.