गुलाब @ दुर्ग
-
- नान वेयर हाऊस विवाद पर कलेक्टर की बैठक में नहीं बन पाई आम सहमति
- पुराने मजदूरों को काम से न निकालने पर सहमत किंतु नये मजदूरों को भी काम पर लगाने की ठेकेदार की जिद पर बिगड़ी बात
नान वेयर हाऊस में नये टेंडर के बाद पिछले एक सप्ताह से चल रहे श्रमिक विवाद के निबटारे के लिये कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित पक्षों की बुलाई गई बैठक में आम सहमति नहीं बन पाई, पुराने 120 मजदूरों को काम से नहीं निकाला जायेगा इस बात पर तो सभी सहमत रहे किंतु नये ठेकेदार द्वारा अपने मजदूरों को भी काम पर रखने की जिद के कारण बात बिगड़ गई, बैठक में शामिल मजदूर प्रतिनिधियों ने इसका पुरजोर विरोध किया जिसके चलते गतिरोध बना रहा और पीडीएस के खाद्यान्न के लोडिंग अनलोडिंग, भंडारण और परिवहन का काम आज भी बंद रहा, तनाव और टकराव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए नान वेयर हाऊस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है,
आज के कलेक्टर बैठक में खाद्य नियंत्रक दीपांकर, एसडीएम मुकेश रावटे, रायपुर से आये नान के बड़े अधिकारी, ठेकेदार, कामता जायसवाल सहित तीन मजदूर प्रतिनिधि और वेयर हाऊस के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक अरूण वोरा आदि मौजूद रहे, कलेक्टर कक्ष के बाहर छत्तीसगढ़ श्रमिक मंच के संयोजक राजकुमार गुप्त, युवा स्वाभिमान मंच के पूरन साहू सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे, उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री आवास के हस्तक्षेप के बाद कलेक्टर ने आज की बैठक आयोजित किया था ।