खोमेंद्र @ दुर्ग

सेवा सहकारी समितियों और कृषि उपज मंडी समितियों में चुनाव कराने की मांगों को लेकर 10 अगस्त को छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच का दुर्ग में प्रदर्शन
बघेल सरकार द्वारा सहकारी समिति अधिनियम में बहुमत के बल पर संशोधन करके सेवा सहकारी समितियों में चुने जाने के लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करने के खिलाफ समितियों और कृषि उपज मंडी समितियों में शीघ्र चुनाव कराने, सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित पट्टाधारकों को मुआवजा देने, आवास और पेंशन सहित किसानों, मजदूरों और छत्तीसगढ़ियों के हितों से संबंधित अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने बुधवार 10 अगस्त को दुर्ग के पटेल चौक में दोपहर 1 बजे प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है ।
