गुलाब @ दुर्ग

छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में भाजपा मुखर हो गई है। सोशल मीडिया में आए दिन कुछ न कुछ वीडियो पोस्ट डाले जा रहे हैं और इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने पोस्टर भी विमोचन कर डाला है।
विदित हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले के मामले में रायपुर महापौर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई । आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है इस बीच सोशल मीडिया में भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू पर सीधे तौर पर हमला कर रही है और भूपेश का बिट्टू घोटालेबाज है इस तरीके की पोस्ट भाजपा के सोशल मीडिया अकाउंट से किया जा रहा है वहीं कई कद्दावर नेताओं ने भी इस पोस्ट को डाला है जिसमें सांसद रेणुका सिंह भी शामिल है।
इस वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई दफे बयान दिया कि प्रवर्तन निदेशालय पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और मददगार के तौर पर काम करने का कई बार आरोप लगाया है। इस बीच कांग्रेसी नेताओं सहित अधिकारियों की संपत्ति अटैच भी की गई जो करोड़ों में आंकी गई है।
हाल फिलहाल 2000 करोड़ का शराब घोटाला थमा नहीं था कि पीएससी घोटाला,पीडीएस घोटाला, गोठान घोटाला,कोयला घोटाला को लेकर भाजपा प्रखर रूप से मुखर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया में भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल बिट्टू पर सीधे हमले किए जा रहे हैं।

अब देखना यह होगा कि क्या वाकई में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है या भाजपा के आरोपो में दम है। वैसे आने वाले कुछ महीनों में चुनाव होने है।
कांग्रेस के कार्यकर्ता,पदाधिकारी, नेता कह रहे हैं मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन भविष्य के गर्भ में क्या है? किसे पता।
कुछ दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक शब्दों में ED को भी निर्देशित किया था कि डर का माहौल पैदा ना किया जाए।
बहरहाल सोशल मीडिया में भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह कैंपेन बड़े धड़ल्ले से चलाया जा रहा है।
