धारा न्यूज़/पॉलिटिकल रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने मिशन-2023 की तैयारी कर ली है. पार्टी ने जीत का नया प्लान तैयार किया है.
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मिशन-2023 की जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए स्पेशल प्लान बनाया है. इस प्लान को ‘बूथ-मजबूत’ नाम दिया गया है. इसमें पार्टी के विस्तारकों को ट्रेनिंग देकर बूथ तक जाने को कहा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से लेकर सभी नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई है. सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती ही चुनाव जीतने का मूलमंत्र होता है. ऐसे में हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आगे बढ़ेगा.
छत्तीसगढ़ बीजेपी बीते सवा तीन सालों से एक मजबूत विपक्ष बनने के लिए मशक्कत कर रही है. इस बीच बीजेपी ने मिशन-2023 के लिए खास प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत पार्टी के विस्तारकों को प्रशिक्षण दिया गया है. उन्हें शक्ति केंद्रों से लेकर बूथ तक जाने को कहा गया है. ‘बूथ-मजबूत’ स्लोगन के साथ सभी नेताओं की जिम्मेदारी भी तय की गई है. चाहे डॉ रमन सिंह हों, धरमलाल कौशिक हों, विष्णुदेव साय हों या फिर किसी मंडल के अध्यक्ष या आम कार्यकर्ता, सभी को अपने-अपने बूथ को मजबूत करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
प्रदेश बीजेपी ने न केवल बूथ-मजबूत के स्लोगन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, बल्कि हर बूथ पर 25 नए कार्यकर्ताओं के नाम को वैरीफाइ करने और उन 25 में सभी वर्ग-समुदाय को समाहित करने, सभी का प्रतिनिधित्व तय करने की जिम्मेदारी भी तय की गई है. दरअसल, बीजेपी ने बीते दिनों हर बूथ पर 25 नए कार्यकर्ता जोड़े थे, जिसका वैरीफीकेशन करने को कहा गया है. बैठक के निर्देशों पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती ही चुनाव जीतने का मूलमंत्र होता है. ऐसे में हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आगे बढ़ेगा.
कोई बड़ा चुनाव नहीं जीती बीजेपी
साल 2018 में विधानसभा का चुनाव हारने के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी अब तक कोई बड़ा चुनाव नहीं जीती है. बात चाहे नगरीय निकाय चुनाव की हो या फिर तीन-तीन उपचुनावों की, सभी में बीजेपी को हार देखनी पड़ी. अब खैरागढ़ का परिणाम क्या होगा यह आज पता चलेगा. ऐसे में एक बड़ी जीत का इंतजार कर रही बीजेपी मिशन बूथ-मजबूत तो तय कर रही है, मगर यह धरातल पर कितना असरकारक होगा यह वक्त ही तय करेगा.
