गुलाब देशमुख @ अंडा
प्रदेश में किसानों को वर्मी कंपोस्ट के रूप में अमानक खाद लेने की बाध्यता समाप्त करने एवं किसान हित के संदर्भ में भारतीय जनता किसान मोर्चा के नेतृत्व में राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ अंडा में सहकारी समिति प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू ने बघेल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कांग्रेस की सरकार में किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। नकली बीज किसानों को दिया जा रहा है, वर्मी कंपोस्ट के नाम पर मिट्टी रेती मिक्स गोबर दिया जा रहा है प्रति एकड़ ₹900 की दर से किसानों को वर्मी खाद लेने को मजबूर किया जा रहा है, वहीं कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
ज्ञापन में मुख्य मांगे
1.वर्मी कंपोस्ट की बाध्यता खत्म हो इसे एक्छिक किया जाना चाहिए रेती व मिट्टी मिलाकर नहीं दिया जाना चाहिए।
2. राजीव गांधी नया योजना में अंतिम किस्त की राशि में कटौती से किसानों को 470 करोड़ का नुकसान हुआ है इसे किसानों को जारी किया जाना चाहिए।
3. पूर्व सरकार की लंबित 2 वर्ष के धान बोनस को भी मांगा गया है साढे 3 वर्ष बीतने के बाद भी बकाया बोनस राशि जारी नहीं किए जाने को लेकर ज्ञापन में उल्लेख किया गया है।
4. गिरदावरी के नाम पर रकबा की कटौती से किसान परेशान है मेढ़ और खेत को कम किया जा रहा है खेतीहर रकबे को कम ना कर 15 क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी का मांग उल्लेख है।
धरना प्रदर्शन में सभा को ललित चंद्राकर जिला महामंत्री, अजय तिवारी पूर्व महामंत्री, प्रीतपाल बेलचंदन पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने भी संबोधित किया।
इस दौरान गजेन्द्र यादव प्रदेश मंत्री भाजपा किसान मोर्चा, टीकाराम साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन, अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी घनश्याम दिल्लीवार, योगेन्द्र दिल्लीवार, राकेश चंद्राकर, अजित चंद्राकर, पुकेश चंद्राकर, सोनू राजपूत, राजेश चंद्राकर,ऋतुराज पिपरिया, लुकेश देवांगन, सहित अन्य उपस्थित रहे।
प्रीतपाल बेलचंदन की सक्रियता से दुर्ग ग्रामीण में अटकलों का दौर
ग्रामीण भाजपा में आज के धरना प्रदर्शन में भरी गर्मी में वैसे तो ज्यादा उपस्थिति कार्यकर्ताओं की नहीं देखी गई लेकिन दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन की सक्रियता ने भाजपा की राजनीतिक टिकट दावेदारों में गर्मी बढ़ा दी है। वहीं जनता उनके गमछे के कलर से अंदाज लगा नहीं पा रहे हैं। आज के धरना प्रदर्शन में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन की अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय रही। हालाकि सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार संगठन के आवश्यक बैठक में सम्मिलित होने के कारण नहीं पहुंच पाई।
समिति प्रबंधक ने धरना स्थल में पहुंचकर लिया ज्ञापन
आज अंडा में धान खरीदी केंद्र के सामने पंडाल लगाकर भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अंडा पुलिस बल मौजूद रही। अंडा के सहकारी समिति के प्रबंधक ने धरना स्थल पर आकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन लिया। जबकि आमतौर पर ऐसा नहीं होता।