गुलाब देशमुख @ रायपुर

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। युवाओं को अपनी तरफ करने भाजपा पूरी ताकत झोंकने जा रही है। पार्टी सूत्रों की मानें तो अगले महीने भाजपा रायपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इसमें 50 हजार के आस-पास युवाओं की रायपुर में जुटने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी पहली बार इस आंदोलन में शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे। ये आंदोलन युवाओं के रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के कांग्रेस के चुनावी वादे पर आधारित होगा। इसके बाद ये मुद्दा भाजपा गांव-गांव लेकर जाएगी। दो दिन पहले भरतीय जनता युवा मोर्चा की रायपुर संभाग की बैठक हुई है। इस बैठक में भी आंदोलन और युवाओं का मुद्दा चर्चा में रहा। युवा मोर्चा के नेताओं को प्रदेश के सीनियर नेताओं ने ग्राउंड वर्क का टास्क दिया है। 4 लाख 80 हजार यूथ बनाएंगे भाजपा को मजबूत पार्टी सूत्रों ने बताया कि संगठन में अब चुनावों के मद्देनजर एक बूथ पर 20 यूथ तैयार करने का जिम्मा प्रदेश के नेताओं को मिला है। ये 20 ऐसे युवा होंगे जिनकी उनके बूथ, मोहल्ला एरिया में लोग जानने वाले हों। प्रदेश में भाजपा के करीब 24 हजार बूथ हैं। इस लिहाज से 4 लाख 80 हजार युवाओं पर भाजपा इस चुनाव अहम जिम्मा सौंपेगी। पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में यही मददगार साबित होंगे। युवाओं के सीने में हो आग: बृजमोहन अग्रवाल पार्टी के सीनियर नेता पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के सीने में आग होनी चाहिए। देश के लिए, समाज के लिए, पार्टी के लिये जीना सीखो। युवा मोर्चा क्वीक ऐक्शन टीम बनाकर हर मुद्दे पर आवाज बुलंद करे। नव मतदाताओं को जोड़ने का काम चले, युवाओं को जोड़ने की दिशा में प्रयास हो। 2023 में कैसे सरकार लाना है आने वाला डेढ़ साल हमारे लिए करो या मरो वाला होना चाहिए। युवा मोर्चा के हर कार्यकर्ता को बड़ा नेता बनना हैं तो परिश्रम और पराक्रम करे तभी बड़ा नेता बनेगा।
