धारा न्यूज़ डेस्क @ दिल्ली
कांग्रेस में बड़े नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। राजस्थान में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर के बाद पार्टी के तीन बड़े नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया। कांग्रेस के चिंतन शिविर को खत्म हुए अभी 10 ही दिन हुए हैं, लेकिन पार्टी में नेताओं की विदाई का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब के बड़े नेता सुनील जाखड़ ने कांग्रेस चिंतन शिविर के बीच ही अपना इस्तीफा दे दिया था। जाखड़ लंबे समय से पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने 50 साल का नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। इसी कड़ी में पिछले 10 दिन में कांग्रेस को तीसरा बड़ा झटका पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सीनियर नेता कपिल सिब्बल के तौर पर लगा है। सिब्बल ने अचानक खुलासा करते हुए बताया कि वो कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं और समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं। कपिल सिब्बल कांग्रेस के नाराज ग्रुप जी-23 का हिस्सा थे, वो पार्टी की लीडरशिप को लेकर लगातार सवाल उठा रहे थे, जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।