गुलाब @ दुर्ग

दुर्ग जिले के रसमड़ा ग्राम स्थित बोरई इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत आने वाले रायपुर स्टील प्लांट में आज ब्लास्ट हुआ है , ब्लास्ट इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत और 2 व्यक्ति घायल हो गए हैं बताया जा रहा है कि सभी को सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया है। मृतक गनियारी निवासी खेमलाल साहू बताया जा रहा है। रायपुर स्टील प्लांट में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है। यह दुर्घटना प्लांट में सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल रही है। वैसे घटना कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
उक्त मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरपंच, जनपद सदस्य आदि मौजूद है।
