यूसुफ चौहान/अंडा ब्यूरो रिपोर्ट


ग्राम पंचायत अंडा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र 1 तालाब के पास बस्तीपारा में बोर का मोटर पंप लगभग 15 दिनों से खराब पड़ा है। इससे केंद्र में पानी की भारी किल्लत हो रही है। केंद्र के आसपास कोई सार्वजनिक नल या हैंडपंप भी नहीं है। किसी तरह हर रोज सहायिका को पड़ोसियों के घर से बच्चों के लिए पीने के पानी लाने के लिए विवश होना पढ़ रहा है। ग्राम पंचायत सचिव को जानकारी देने के बाद भी सिर्फ आश्वासन ही मिला है।बोर का सुधार नहीं कराया गया है। केंद्र का बिजली का स्वीच बोर्ड भी टेंपरेरी है। स्वीच डायरेक्ट है। इसमें भी सुधार की जरूरत है।भीषण गर्मी 40 डिग्री से ऊपर पारा चल रहा है। उसके बाद भी जवाबदार अधिकारी की पेयजल की समस्या का समाधान नहीं करना घोर लापरवाही को दर्शाता है। इस खबर से शायद विभागीय अधिकारी नींद से जागे और मासूम बच्चों के लिए केंद्र के मोटर पंप को ठीक कराये ऐसी उम्मीद की जाती है। हमारे संवाददाता द्वारा विभागीय हैंडपंप मैकैनिक को जानकारी देने पर उनका भी जवाब संतोषजनक नहीं मिला।
बिजली के स्वीच बोर्ड से भी कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है।
