रायपुर, 01 नवम्बर । राजधानी रायपुर के खरोरा इलाके के सारागांव में नाले में युवक की लाश मिली है, लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है, आसपास के लोगों की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। ये पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक परमेश्वर यादव खैरागढ़ का निवासी था। जो पेशे से ड्राइवर था और गाड़ी में माल लेकर निकला था। जिसकी लाश नाले में मिली है, शव 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है।
मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले है और चेहरा भी बुरी तरीके से सड़ चूका है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस हत्या होने की आशंका जता रही है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा दिया है। पोस्टमॉर्टेम के बाद ही मामले में खुलासा हो पाएगा।