“जिले में 8 मतदान केन्द्रों के भवन, 2 केन्द्रों के स्थल व 6 केन्द्रों के नाम में हुए है परिवर्तन
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सामान्य प्रेक्षकों व व्यय प्रेक्षकों के साथ ली बैठक
रायगढ़, 1 नवम्बर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों के भवन, स्थल और नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया है। जिसकी जानकारी कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सामान्य प्रेक्षकों व व्यय प्रेक्षकों के साथ संयुक्त रूप से बैठक लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी। बैठक में सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्रीमती रूपांजलि कार्तिक, आईएएस श्री सी.एन.लोंगफाई, आईएएस श्री ससीम कुमार बरई व व्यय प्रेक्षक द्वय श्री ओमप्रकाश व श्री पी.सुगेन्द्रन, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव व अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे। दी गई जानकारी के अनुसार जिले की चार विधान सभाओं में 8 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, 2 के स्थल परिवर्तन और 6 के नाम परिवर्तन किए गए है।
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा में 3 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन किए गए है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 07 -ईश्वरपुर में वर्तमान भवन प्राथमिक शाला ईश्वरपुर को परिवर्तित कर माध्यमिक शाला ईश्वरपुर को नया केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 95-कंझारी के वर्तमान मतदान केन्द्र भवन प्राथमिक शाला कंझारी के स्थान पर शा.मा.शाला कंझारी को मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 181-उत्तर रेगांव के प्राथमिक शाला उत्तर रेगांव की जगह पर प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष उत्तर रेगांव को मतदान केन्द्र बनाया गया है। लैलूंगा विधानसभा में 01 मतदान केन्द्र का स्थल परिवर्तन किया गया है। जिसके अनुसार मतदान केन्द्र क्रमांक 177-तमनार-2 प्राथमिक शाला बरभांठा (तमनार)के स्थान पर प्राथमिक शाला भवन इंदिरा नगर (तमनार) को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार लैलूंगा विधानसभा में 2 मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तित किया गया है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 38 पोतरा 1 का नाम पूर्व माध्यमिक शाला पोतरा के स्थान पर प्राथमिक शाला पोतरा किया गया है। वहीं मतदान केन्द्र क्रमांक 201-तराईमाल 2 के वर्तमान नाम हायर सेकेण्डरी स्कूल तराईमाल का नाम परिवर्तन कर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम तराईमाल किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ में दो मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तित किए गए है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 154-केशला के वर्तमान भवन प्राथमिक शाला केशला के स्थान पर माध्यमिक शाला केशला को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 214-ओडेकेरा के वर्तमान भवन प्राथमिक शाला ओडेकेरा के स्थान पर आंगनबाड़ी केन्द्र 01 ओडेकेरा को मतदान केन्द्र बनाया गया है। रायगढ़ विधानसभा में 01 मतदान केन्द्र का स्थल परिवर्तन किया गया है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 178-सारसमाल के सामुदायिक भवन सारसमाल डीपापारा के स्थान पर आंगनबाड़ी केन्द्र सारसमाल, डीपापारा को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया में 01 मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन किया गया है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 70-गांड़ाबोरदी के प्राथमिक शाला गांड़ाबोरदी के स्थान पर माध्यमिक शाला गांड़ाबोरदी को मतदान केन्द्र बनाया गया है। वहीं खरसिया विधानसभा के 3 मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन किए गए है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 178-किरोड़ीमल नगर का नाम शा.उ.मा.वि.किरोड़ीमल नगर के स्थान पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय किरोड़ीमल नगर कमरा नंबर 01 किया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 180 किरोड़ीमल नगर का नाम शा.उ.मा.वि.किरोड़ीमल नगर के स्थान पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय किरोड़ीमल नगर कमरा नंबर 2 किया गया है। वहीं मतदान केन्द्र क्रमांक 240-कौवाताल के भवन का नाम माध्यमिक शाला कौवाताल के स्थान पर प्राथमिक शाला कौवाताल किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ में 2 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तित किए गए है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 30-कुम्हीचुआं के प्रा.शाला कुम्हीचुआं के स्थान पर ग्राम पंचायत भवन कुम्हीचुआं को मतदान केन्द्र बनाया गया है। वहीं मतदान केन्द्र क्रमांक 232-चीतापाली के प्रा.शाला चीतापाली के स्थान पर मा.शाला चीतापाली को मतदान केन्द्र बनाया गया है। धरमजयगढ़ विधानसभा के एक मतदान केन्द्र क्रमांक 61-किरिया 1 के भवन का नाम शा.प्रा.शाला किरिया के स्थान पर प्रा.शा.तमथियापारा किरिया किया गया है।