कवर्धा ,14 अगस्त I कोतवाली थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनांदगांव बिलासपुर NH 130 के चंदैनी और नवागांव के बीच एक चलती ट्रक में भीषण आग लग गई। जलती ट्रक से चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं ट्रक धू-धू कर जल गई. दमकल की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आगजनी हुई होगी।