Dhaara News

CGBSE Date Sheet 2024: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं की डेटशीट, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम

CGBSE Time Table 2024: छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होंगी।

रायपुर। CGBSE Time Table 2024: छत्‍तीसगढ़ के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होंगी। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in से डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

CGBSE Board Exam 2024 Date Sheet: कब से शुरू होगी परीक्षा

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक होंगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को समाप्‍त होंगी। बोर्ड परीक्षाएं कुल 23 दिन चलेंगी। बतादें कि इस बार दसवीं में 3,47,000 अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और 12वीं में 2,62,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए फार्म भरे हैं।

माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया है। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। दसवीं में 3,47,000 विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं और 12वीं में 2,62,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरे हैं

How To Check CGBSE Board Exam 2024 Date Sheet

1- स्टूडेंट्स सबसे पहले छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाएं।

2- होम पेज पर सूचना पटल पर हाई स्कूल/ हायर सेकण्डरी/डी. पी.एड (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 समय -सारिणी लिंक पर क्लिक करें।

3- लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ स्‍क्रीन पर खुल जाएगी।

4- स्टूडेंट्स इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग