रायपुर। उत्तर भारत में 2 दिन पहले से चालू हुई बर्फबारी का असर अब छत्तीसगढ़ पर भी दिखने लगा है। प्रदेश में गुलाबी ठंड दस्तक दे चुकी है। रात को अब हल्की ठंड महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार आज से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा। वैसे तो प्रदेश में सामान्यतः दशहरा तक गुलाबी ठंड की शुरुआत हो जाती है।
छत्तीसगढ़ में सोमवार रात से कुछ ठंड होने लगी है। अच्छी बारिश होने के बाद अब जोरदार ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बता दें कि बीते दिन मंगलवार को दिनभर तेज धूप थी। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान अभी सामान्य से अधिक ही है। प्रदेश का अधिकतम तापमान रायपुर में 34.5 माना एयरपोर्ट में 34.3, बिलासपुर में 33. 2, पेण्ड्रारोड में 32.7, अंबिकापुर में 29.5, जगदलपुर में 33.6, दुर्ग में 33.6 और राजनांदगांव में 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।