कोंडागांव। सरकारी व्यवस्था कैसी है, इसका नमूना समय-समय पर खबरों के जरिए आपको मिलता रहता है, लेकिन यह खबर आपको हैरान कर देगी. मत्स्य विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 ने सरकार के सवा करोड़ रुपए सट्टे पर दांव लगा दिए. इस बात का खुलासा खुद बाबू ने विभागीय आला अधिकारियों को पत्र लिखकर की. अधिकारियों ने आनन-फानन में खाते की जांच की, हकीकत सामने आने के बाद पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है.
मामला कोंडागांव और नारायणपुर जिलों के मत्स्य विभाग का है, जहां पदस्थ सहायक ग्रेड-2 संजय गढ़पाले के सरकारी 1.26 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया. संजय ने खुद विभागीय आला अफसरों को चिट्ठी लिखकर इस बात का खुलासा किया है. अधिकारियों के हाथों में पत्र के हाते ही विभाग में खलबली मची और बिना कोई समय गंवाए जांच करवाई गई, पता चला खाते में वाकई में रकम नहीं है. इसके साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
पुलिस ने कर्मचारी को थाने में लाकर पुछताछ शुरू कर दी है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि कर्मचारी एक साल से अलग-अलग मदांे की राशि अपने खाते में डाल रहा था, फिर यही पैसे निकालकर सट्टा खेलता रहा, लेकिन इसकी भनक किसी को भी नहीं हुई. सबसे बड़ा सवाल यह है कि कर्मचारी सालभर से शासकीय राशि को अपने खाते में जमा कर खर्च कर रहा था, लेकिन किसी अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं हुई.
कोंडागांव कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद यादव ने बताया कि मत्स्य विभाग की शिकायत मिली है. विभाग ने जो पत्र लिखा हैं, उसकी जांच की जा रही है. उसमें में नारायणपुर से 81 लाख रुपए और कोंडागांव से 44 लाख रुपए के गबन की बात सामने आई है. उनके आवेदन पर हम जांच कर रहे है.