महासमुन्द। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने आज विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारी लिए जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर पिटियाझर में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्ट्रांग रूम में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चारों विधानसभा के लिए बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम, टेबुलेशन कक्ष, कमीशनिंग कक्ष आदि का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि स्ट्रांग रूम एवं पूरे मंडी परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। ईवीएम मशीनों को रखने के लिए प्रॉपर नंबरिंग करें। उन्होंने पीएचई विभाग को पर्याप्त मात्रा में महिला एवं पुरूषों के लिए शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को सभी कमरों एवं पूरे परिसर में विद्युत की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी मलिक ने परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि स्क्रीनिंग के पश्चात वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू, रिटर्निंग ऑफिसर एवं अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू, सृष्टि चंद्राकर, ओंकारेश्वर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक आकाश राव सहित पीडब्ल्यूडी, पीएचई, सीएमओ, विद्युत एवं अन्य सम्बन्धी अधिकारी उपस्थित थे।