सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके लिए राज्य के नगरी प्रशासन और श्रम मंत्री शिव डहरिया और भाजपा विधायक अजय चंद्राकार को सिख समुदाय से माफी मांगनी पड़ी। वेब पोर्टल rig24 के मुताबिक सोमवार रात को सिख समुदाय पहले भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के निवास पर गया और वहां धरने पर बैठ गया उसके बाद अजय चंद्राकर ने माफी मांगी। उसके बाद यही वाक्या मंत्री शिव डहरिया के घर के सामने हुआ। उन्होंने भी इस बारे में लिखित माफी मांगी।
दरअसल सोमवार को रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा वृक्षारोपण को लेकर सवाल पूछ रहे थे। पर्यावरण मंत्री मोहम्मद इसका जवाब दे रहे थे। सदन में हंगामा हो रहा था। इसी बीच भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कुलदीप जुनेजा को सरदार कहकर संबोधित किया जो उन्हें बुरा लगा कुलदीप जुनेजा ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि
“आप शब्दों का ध्यान रखिए.. सरदार नहीं सरदार के आगे ‘जी’ लगाइए।”
इसके बाद छत्तीसगढ़ के नगरी प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि
“12 बजने वाला है थोड़ा ध्यान रखो..”
उनकी इस टिप्पणी के बाद तेलीबांधा गुरुद्वारा प्रबंध समिति ने इसे पूरे सिख समाज का अपमान बताया। शाम होते तक भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के घर पर सिख समुदाय के लोगों ने नारेबाजी की और धरना दिया।
सिख समुदाय ने उनके कथन पर आपत्ति जताई जिस पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि मैंने नहीं मंत्री शिव डहरिया ने आपत्तिजनक बात की है। फिर भी अगर मेरी बातों से ठेस पहुंची हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। इस बारे में उन्होंने तेलीबांधा गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी को लिखित में अपना खेद पत्र भी लिखा है।
अजय चंद्राकर के बाद मंत्री शिव डहरिया के निवास के बाहर सिख समुदाय के लोग पहुंचे। जहां मंत्री उनसे बात करने के लिए बाहर आए और अपना खेद व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं उन्होंने भी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष के नाम क्षमा पत्र लिखा है।