ग्राम पंचायत सिरसा खुर्द के सचिव भुनेश्वर साहू और जनपद पंचायत की उपअभियंता कामनी यादव के भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें निलंबित करने व भ्रष्टाचार की राशि की वसूली को लेकर जिलाधिश के समक्ष जनदर्शन में शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा गांव में हुए बोर खनन की गुणवत्ता को लेकर वर्ष 2021 में शिकायत का गई थी। जिसका जांच जनपद पंचायत के द्वारा टीम बनाकर की गई थी।
जनपद पंचायत के द्वारा किए गए जांच में बोर के गहरीकरण में अनिमियतता पाई गई थी, जांच दल ने बोर खनन का माप, इस्तेमाल की गई समाग्री का अवलोकन कर पंचनामा प्रस्तुत किया था। जांच में शामिल विशाल गेडाम उप अभियंता, लो.स्वा.यां. दुर्ग ने अपने रिपोर्ट में बताया की बोर खनन और इस्तेमाल किए गया, समाग्री विभागीय मापदंड अनुसार नहीं होने के कारण किये गए बोर का मुल्याकंन शुन्य है।‘
इस मामले में जिला प्रशासन के द्वारा दो साल से ज्यादा हो जाने के बावजूद अब तक दोषी सचिव भुनेश्वर साहू और उपअभियंता कामनी यादव के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। साथ ही सचिव भुनेश्वर साहू को जनपद पंचायत के द्वारा अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
आज जिलाधिश से मिलकर सचिव औऱ उपअभियंता को निलंबित करने की मांग हमारे द्वारा की गई है। साथ ही उक्त मामले में हमारे द्वारा एक लाख पैतालिस हजार रूपए (145000.00 रू) का वसूली की कार्यवाही करने का भी मांग की है। जिलाधिश के द्वारा इस मामले में जांच कर जल्द से जल्द दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।