रायपुर। पहले चरण के चुनाव से निवृत्त हुए मंत्रियों, विधायकों, और पदाधिकारियों को कांग्रेस ने दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने जिला समन्वयक के साथ-साथ विधानसभा पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। ये सभी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर स्थानीय प्रत्याशी और कांग्रेस पदाधिकारियों से समन्वय कर प्रचार और चुनाव अभियान का संचालन करेंगे।