बिलासपुर। कांग्रेस ने जब से विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की है तब से कई बड़े विधायकों की टिकट कटी जिसकी वजह से बड़े नेताओं के समर्थकों का होने के बाद रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. टिकट नहीं मिलने पर बृहस्पत सिंह ने उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, अडानी के सहयोग से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सीएम बनना चाहते हैं।
बृहस्पत सिंह ने कहा, डिप्टी सीएम के विधानसभा में उदयपुर पड़ता है, जहां अडानी का कोल माइंस है, जिसकी माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग का काम अडानी ने उनके लोगों को दे रखा है. अडानी साहब को कार्यालय बनाने के लिए टीएस सिंहदेव साहब ने खुद की जमीन दी है. अडानी साहब के सहयोग से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं ऐसा लगता है।
बृहस्पत सिंह ने कहा, ठोको ताली के चक्कर में पंजाब चला गया. ग्वालियर महाराज के चक्कर में मध्यप्रदेश कांग्रेस चली गई. इसी तरह सरगुजा महाराज के चक्कर में छत्तीसगढ़ ढाई साल पहले चले जाने की स्थिति बन गई थी. यहां भी सिंहदेव साहब शिंदे की तरह भाजपा के सहयोग से यहां भी सरकार निपटा दिए होते।
कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस नेता के बीच समझौता हुआ है। टीएस सिंहदेव के खिलाफ भाजपा आसान उम्मीदवार देता इधर रामविचार नेताम के खिलाफ डमी कैंडिडेट दिया गया। ताकि दोनों बड़े नेता आसानी से जीत सकें।Ts सिंहदेव लगातार कांग्रेस के खिलाफ काम कर रहे हैं। उसके बाद भी कांग्रेस हाईकमान क्यों चुप है, ये बड़े नेता ही जानते हैं।