- डुंडेरा में भाजपा प्रवेश करने के वालो की संख्या हवा में, आंकड़े झूठे,प्रवेशित व्यक्ति हर दो-चार माह में पार्टी बदलते रहते है कांग्रेसियों ने किया दावा
नगर निगम रिसाली के वार्ड 35-36 डुंडेरा में हाल ही में कुछ व्यक्तियों ने भाजपा प्रवेश किया है और मीडिया में जानकारी दी है कि 250 लोग भाजपा में प्रवेश किये, जो आंकड़ा सर्वथा झूठा है। उक्त आंकड़े का खंडन करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 6 के सह-सचिव लोमन सोनी एवँ राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ईश्वर साहू ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि कुछ व्यक्ति को बार बार पार्टी पार्टी खेलने की आदत है और खेलने की चक्कर मे भाजपा प्रवेश करने वालो की आंकड़ा को झूठा पेश किये,अगर 250 लोग भाजपा प्रवेश किये है तो प्रवेश करने वालो की हस्ताक्षरित पत्र जारी करे।भाजपा प्रवेश करने वाले व्यक्ति पहले भी कई पार्टी में शामिल होते रहे है,हर चुनाव में चुनावी लाभ लेने के चक्कर मे अलग अलग पार्टी में शामिल हो जाते है,भाजपा में लाभ लेने अपने आप को जन्म-जन्मांतरण का कांग्रेसी बताते हुए भाजपा प्रवेश किये है वे खुद तीन माह पूर्व 6 अगस्त 2023 को जनता जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में शामिल हुए थे,अब मात्र 3 माह बाद चुनावी लाभ लेने के चक्कर मे भाजपा में शामिल हो गए।
वैसे आपको बता दें कि केशव महिपाल के कांग्रेस छोड़कर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में ज्वाइन होने के बाद यह बयान जारी हुआ है। केशव महिपाल अपने समाज के अध्यक्ष के साथ-साथ डुंडेरा के सर्व समाज के भी अध्यक्ष हैं भले वह 200 व्यक्तियों के साथ भाजपा प्रवेश करने का दावा ठोक रहे हैं लेकिन राजनीतिक जानकारों के अनुसार उनके जाने से हजार की संख्या में कांग्रेस के मत जरूर प्रभावित होंगे।