. लोकसभा चुनाव के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने भाजपा-कांग्रेस हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है. आज पंडरिया में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जहां जमकर विवाद हुआ. बीजेपी कार्यकर्ता पर साहू समाज को गाली गलौज देने का आरोप लगाते हुए साहू समाज के लोगों ने बीच सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया. इस दौरान नारेबाजी भी की.
बता दें कि पंडरिया में आज भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा, सांसद संतोष पाण्डेय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हुए. यहां कार्यक्रम के बाद जमकर विवाद हुआ. साहू समाज के लोगों ने समाज को गाली देने का आरोप लगाते हुए भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.