गुलाब @ दुर्ग
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर के लोकप्रिय सांसद अरुण साव से उनके दिल्ली निवास पर दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं श्री बलराम को ऑपरेटिव संस्था के अध्यक्ष एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक,दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन एवं दुर्ग जिले के किसान नेता टीकाराम साहू ने सौजन्य मुलाकात की।अवसर पर पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी की सफलता के लिए छत्तीसगढ़ के किसानों व सहकारिता परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि प्रीतपाल बेलचंदन भी दिल्ली में जमे हुए हैं। इससे आप दुर्ग ग्रामीण की राजनीति का भी अंदाजा लगा सकते हैं। शायद वे भाजपा के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पहले नेता है जो छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से मेल मुलाकात की है।