गुलाब देशमुख @ दुर्ग
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सहकारिता नेता प्रितपाल बेलचंदन को जमानत पर रिहा कर दिया है।
उन्हें कुछ दिन पहले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में पूर्व में हुए किसी गबन के मामले में दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके अधिवक्ता ने
न्यायालय को कई सारी दलीलें दी, जिसमें राजनीतिक प्रतिशोध व एकपक्षीय कार्यवाही की बात को भी सामने रखा गया। जिसकी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर ली। उनके कई समर्थको ने इस पर खुशी भी जाहिर की है।
आपको बता दें कि दुर्ग पुलिस ने बेलचन्दन को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में अध्यक्ष रहते हुए कई लोगों को ऋण पर ब्याज में छूट दिलाने के मामले पर कथित तौर पर बैंक को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। लेकिन हाई कोर्ट ने अंतत आज जमानत दे दी है।