Ayodhya Ram Mandir News: यूपी के अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 17 जनवरी को प्रस्तावित देव विग्रह यानी रामलला की प्रतिमा के नगर भ्रमण कार्यक्रम को मंदिर ट्रस्ट ने रद्द कर दिया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिमा को पूरे अयोध्या नगर में घुमाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इसके बजाय, ट्रस्ट उसी दिन (17 जनवरी) राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के अंदर प्रतिमा के भ्रमण की व्यवस्था करेगा.
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 17 जनवरी को रामलला की प्रतिमा के नगर भवन कार्यक्रम रद्द करने की वजह भी सामने आ गई है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर ट्रस्ट ने सुरक्षा कारणों से इस प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने काशी के आचार्यों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया.
ट्रस्ट ने बताई असल वजह
अयोध्या प्रशासन के मुताबिक, ट्रस्ट की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि जब रामलला की नई प्रतिमा को शहर में ले जाया जाएगा तो श्रद्धालु और तीर्थयात्री दर्शन के लिए उमड़ पड़ेंगे और प्रशासन के लिए भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम है, जिसकी तैयारी रामनगरी अयोध्या में जोर-शोर से चल रही है.
क्या है प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त?
भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को है. इस समारोह की तैयारी अब अंतिम चरण में है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त का क्षण 84 सेकंड का है, जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथों होगी. इस दौरान गर्भ गृह में पीएम मोदी के अलावा चार लोग मौजूद रहेंगे.