रायपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित सभी राजनैतिक दलों से केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों को जुलाई 23 से 4℅ महंगाई भत्ता देने का निर्णय को तुरन्त छत्तीसगढ़ में यथावत लागू करने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर आदेश जारी कराने की मांग की है.
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि केन्द्र घोषित महंगाई भत्ता के निर्णय को छत्तीसगढ़ राज्य में यथावत लागू करने का प्रावधान है. चूंकि राज्य में विधान सभा चुनाव का आचार संहिता 9 अक्टूबर 23 से लागू है और कार्य वाहक सरकार कोई निर्णय लेने में सक्षम नहीं है. इसलिए नया सरकार निर्वाचन होने तक मामले को ठन्डे बस्ते में रखना राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों के साथ घोर अन्याय होगा.जैसा कि पहले होता रहा है. इस मामलें को सभी राजनैतिक दलों तथा मुख्य सचिव अमिताभ जैन को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही कर दशहरा त्योहार के पूर्व एरियर सहित महंगाई भत्ता के आदेश जारी करना चाहिए ताकि दीपावली में खुशी के साथ परिवार की जरूरतों को पूरी की जा सके.
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ की ओर से प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को (x) में ट्वीट कर छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स के समान जुलाई 23 से 4℅ प्रतिशत महंगाई भत्ता/ महंगाई राहत देने हेतु मुख्य सचिव अमिताभ जैन को निर्देशित करने का आग्रह किया है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के डॉ रमन सिंह और कांग्रेस पार्टी के भूपेश बघेल को भी (x) के माध्यम से सन्देश भेजकर भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को भी केन्द्र के समान 4℅ प्रतिशत डीए/डीआर दशहरा- दीवाली के पूर्व दिलाने की मांग की है.