गुलाब देशमुख @ निकुम
1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर दुर्ग विकासखंड के ग्राम पंचायत तिरगा के सरपंच घसिया राम देशमुख ने मजदूरों के सम्मान में रोजगार गारंटी कार्य स्थल पर जाकर मनरेगा श्रमिको के साथ सामुहिक रूप से खेत में बबूल पेड़ के छांव पर बैठकर बोरे बासी भोज का आनंद उठाया । ग्राम तिरगा सरपंच घसियाराम देशमुख ने बोरे बासी के साथ चटनी,प्याज और हरी मिर्च सेवन कर मजदूर दिवस को बोरे बासी दिवस के रूप में मनाया गया। सरपंच ने कहा बासी खाने से शरीर तंदरुस्त रहता है। मैं प्रत्येक रोज बासी सेवन करता हूं व मेहनत के हर कार्य फुर्ती से करते है । आज का बासी मजदूर के सम्मान के लिए खाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जो अपील छत्तीसगढ़ के लोगों से किया है उसके लिए मै उन्हें धन्यवाद देता हूं। बघेल जी ने बोरे बासी को नई पहचान दिलाई है।
इस अवसर पर डॉ. ईश्वरी देशमुख, पंचगण दधिश देशमुख, दुलेश्वरी, पूर्णिमा बाई, श्यामाबाई, कविता ऋषि, मनरेगा मेट रोहित देशमुख ग्रामीण जन चंदूलाल, प्रीतम, तुलसीराम, भुनेश्वर, अंजली, सरिता देशमुख उपस्थित थे।