@ जशपुर/ धारा न्यूज़ टीम
जशपुर जिले में निजी फाइनेंस कंपनी से 25 लाख रुपए ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इसी मामले में दो आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इस बार पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। इन्होंने श्रीराम फाइनेंस को 25 लाख का चूना लगा दिया था। अब जाकर पत्थलगांव पुलिस ने फरार आरोपी किशोर चन्द्रा को जांजगीर चांपा उसके निवास स्थान से पकड़ लिया है।
पूरा मामला
दरअसल श्रीराम फाइनेंस कंपनी के लीगल मैनेजर ने 20 मार्च 2021 को पत्थलगांव थाना में कंप्लेन किया कि, ‘कंपनी की पत्थलगांव स्थित शाखा के तत्कालीन कर्मचारी किशोर चंद्रा एवं अन्य कर्मचारी ने अपने पद का दुरूपयोग किया है”। आरोपी शिवाजी सरकार, के.आनंदस्वरूप कुर्रे सहित एक अन्य के साथ मिलकर फर्जी दुकान और स्टॉक दिखाकर श्रीराम फायनेंस कंपनी से 25 लाख 43 हजार 320 रुपए की ठगी कर फरार हो गए हैं।
जिस को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने उक्त कंप्लेंट पर जांच शुरू की और आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420,467,468, 471 और 34 के तहत मामला दर्ज किया। जिसके बाद 25 सितंबर 2021 को रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ निवासी शिवाजी सरकार, कापू निवासी के आनंदस्वरूप कुर्रे 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी:

वहीं अन्य एक आरोपी किशोर चंद्र जोकि 25 लाख की ठगी मामले में आरोपियों का साथ देते हुए। फर्जी दुकान और स्टॉक का सत्यापन किया था। वह फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस लंबे समय से जुटी हुई थी।जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि फरार आरोपी किशोर चंद्र अपने मूल निवास जागीर चांपा के डबरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद में छिपा हुआ है। तब पत्थलगांव पुलिस ने गांव में जाकर छापे मारकर वाही की और आरोपी को वहां से धर दबोचा।
