छत्तीसगढ़ में रावण पुतला निर्माण के लिए विख्यात दुर्ग जिले के ग्राम कुथरेल में विश्व शांति सेवा धाम एवं ग्रामवासियो के तत्वाधान में प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर 22 जनवरी को बृहद रूप से पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाना है इसके उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में उत्साह का वातावरण है और माहौल राममयी हो चुका है। जिसके लिए अभी से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी हो रही है।
दीप महायज्ञ, और भव्य शोभायात्रा का संगम
ग्राम कुथरेल के आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि भगवान श्री राम जी की आरती दीप प्रज्वलन एवं महाप्रसाद वितरण के कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे। आपको बता दें कि भगवान राम जी के भव्य शोभायात्रा के साथ-साथ 11000 दीपकों से दीप महायज्ञ का आयोजन होगा। इसके साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महा आरती की जाएगी भव्य आतिशबाजी के साथ दिवाली जैसे पर्व का आनंद भी लिया जाएगा।
सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति
समिति ने उक्त दिवस पर विभिन्न छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया है इसमें प्रमुख रूप से दुकालू यादव, चंपा निषाद हिरेश सिन्हा, खिलेश यादव,दिनेश वर्मा द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
इस आयोजन में विश्व शांति सेवा धाम समिति अध्यक्ष डायमंड देशमुख, संयोजक लोकेश देशमुख उपाध्यक्ष हेमंत साहू सचिव धर्मेंद्र साहू कोषाध्यक्ष रेमन देशमुख आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं।