दुर्ग में सूने मकान को निशाना बनाने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 13 चोरी के मामलों में 10 आरोपियों समेत लगभग 65 लाख रुपए के गहने बरामद किए हैं।
दुर्ग में सूने मकान को निशाना बनाने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 13 चोरी के मामलों में 10 आरोपियों समेत लगभग 65 लाख रुपए के गहने बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो चोर गिरोह के सात आरोपी और तीन खरीददारों को गिरफ्तार किया है जिसमे एक महिला भी शामिल है पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार के न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
दरअसल छत्तीसगढ़ में चल रहे चुनाव के बीच दुर्ग जिले में लगातार चोरी की वारदात बढ़ गई थी जिसे लेकर दुर्ग एसपी राम गोपाल गर्ग ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करें। इसके तहत आज पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एसपी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि रेसिंग बाईक में सवार होकर शहर में घूम-घूम कर पहले रेकी करते थे फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया जिससे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज मिले, फुटेज के आधार पर जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन चोरी के संदिग्धों से पूछताछ कर एवं होटल लॉज ढ़ाबा मे संदिग्धों के फूटेज दिखाकर आरोपियों के पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। चोरी के कुछ जगहों पर पल्सर बाइक में सवार कुछ संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिये थे जिसके आधार पर पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से पता चला कि रूंगटा कॉलेज कुरूद के पास कुछ लड़के बाइक से आये हुये है जो कि डिजिटल कैमरा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में है। तभी सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर रूंगटा कॉलेज के पास सकलेन खान, मो.सयान, फरहान खान नाम के आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमे चोरी करना स्वीकार किया और आरोपियों के निशानदेही पर तौकीर हमजा, विशाल सिंह, आकाश यादव,आलोक साव और जेवरात खरीदने वाले काजल मंडल,शेख नौसाद,रीता चौधरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास सोने-चांदी के जेवरात और चोरी के अन्य सामान सहित घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद किया है।