Dhaara News

53 वां वार्षिक अधिवेशन 26 को, दाउ वासुदेव चंद्राकार की जयंती मनाएगा दुर्ग राज चंद्राकर समाज मुख्यमंत्री बघेल होंगे शामिल, महाराष्ट्र की झांकी की होगी मनमोहक प्रस्तुति

  • 53 वां वार्षिक अधिवेशन 26 मार्च को, दाउ श्री वासुदेव चंद्राकर की जयंती मनाएगा चंद्राकर समाज उपस्थित होंगे मुख्यमंत्री बघेल
    250 शिवाजी के ध्वज वाहक और महाराष्ट्र की बैंड के साथ निकलेगी शोभायात्रा

चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज अपना 53 वाँ वार्षिक अधिवेशन एवं दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर जी की जयंती दिनांक 26 मार्च दिन रविवार को ग्राम अंडा में मनाने जा रहा है जिसकी तैयारी हेतु समाज प्रतिदिन बैठकों का आयोजन हर वर्ग के सामाजिक बंधुओं से चर्चा कर तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं । इसी क्रम में बीते दिनों ग्राम कुथरेल में चंद्राकर महिला प्रकोष्ठ ने दुर्ग राज के महिला पदाधिकारियों का चुनाव किया जिसकी अध्यक्ष ममता चंद्राकर , उपाध्यक्ष  भानुमती चंद्राकर, सचिव सरिता मुरारी चंद्राकर, कोषाध्यक्ष लता चंद्राकर ,संगठन मंत्री हिरमिशी चंद्राकर चुनी गई ।  
     चुनाव प्रक्रिया को केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष योगिता चंद्राकर जिला पंचायत सभापति दुर्ग ने संचालित किया एवं  उषा चंद्राकर, सती चंद्राकर, राजश्री चंद्राकर, ममता चंद्राकर , कमलेश्वरी चंद्राकर ,दुलारी चंद्राकर ने सहयोग किया इसमें लगभग 150 महिलाएं जो कि दुर्ग जिला, राजनांदगांव जिला व बालोद जिला से शामिल हुई । सभी का चुनाव निर्विरोध हुआ जो कि महिलाओं द्वारा सर्व सम्मति से किया गया ।
  एक तरफ जब महिलाओं का चुनाव हुआ ,वहीं दूसरी तरफ सभी दुर्ग राज के प्रमुख पदाधिकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केे आगमन संबंधित जानकारी के साथ राज अधिवेशन एवं श्रद्धेय दाउ श्री वासुदेव जी की जयंती को भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा तैयार करने जुटे हैं। इस बैठक में विशेष रूप से पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर ,रोहित चंद्राकर,चंद्रकिशोर चंद्राकर ,डॉ घनश्याम चंद्राकर ,पुष्पेंद्र चंद्राकर, प्रहलाद चंद्राकर ,अजित चंद्राकर ,भरत चंद्राकर ,पवन चंद्राकर  राजेश चंद्राकर,घुरऊ चन्द्राकर आदि समाजिक बंधुओं ने संबोधित कर  पदाधिकारियों का मार्गदर्शन दिया। बैठक में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया एवं 26 मार्च को ऐतिहासिक बनाने हेतु  छत्रपति शिवाजी एवं अन्य चार घुड़सवार भव्य कलश यात्रा में महाराष्ट्र बैंड के साथ गांव भ्रमण कर सामाजिक कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाएंगे एवं लगभग 250 शिवाजी ध्वज के साथ चलेंगे। यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है ।
    इस कार्यक्रम में लगभग 10000 लोगों के भोजन की व्यवस्था समाज द्वारा की जा रही है चंद्राकर समाज दुर्ग राज सभी सामाजिक बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान करता है ।
बैठक में मंच का संचालन दुर्ग राज सचिव शिव चंद्राकर के द्वारा किया गया। अंत में समस्त उपस्थित जनों का आभार अंडा उपक्षेत्र अध्यक्ष  दीनानाथ चंद्राकर के द्वारा किया गया।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग