Dhaara News

कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में कर्मचारी कल्याण संघ का हुआ शपथ ग्रहण

गुलाब @ अंजोरा

कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में कर्मचारी कल्याण संघ का शपथ ग्रहण समारोह।। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के सभागार में दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को माननीय विधायक दुर्ग अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भंडार गृह निगम (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री अरुण जी के मुख्य आतिथ्य, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्नल) एन.पी.दक्षिणकर के विशिष्ट आतिथ्य, अधिष्ठाता डॉ.एस.के.तिवारी की अध्यक्षता एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.आर.के.सोनवाने, वित्त अधिकारी डॉ.एस.बी.काले, निदेशक अनुसंधान सेवाऐं डॉ.ओ.पी.मिश्रा, निदेशक शिक्षण डॉ.एस.पी.इंगोले, निदेशक विस्तार शिक्षण डॉ.संजय शाक्य, निदेशक पंचगव्य संस्थान डॉ.के.एम.कोले, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, प्राध्यापकगण, अधिकारियों/कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में कर्मचारी कल्याण संघ ( पंजीयन क्रमांक 29375/दिनांक 26/03/2014) के नवनिर्वाचित अध्यक्षा अर्चना खोब्रागडे़, महासचिव श्री अनिल कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष श्री देवाशीष मजूमदार, कोषाध्यक्ष श्री अविनाश तिवारी, सह-सचिव श्री सुरेश कुमार साहू, संयुक्त सचिव श्री दशरथ लाल साहू, संगठन सचिव श्रीमती सरस्वती सिन्हा, उपकोषाध्यक्ष श्री अमूल्य पन्ना, प्रचार सचिव श्री जीवन लाल साहू, कार्यकारिणी सदस्य श्री आर.डी. तिवारी, श्री संजीव जैन, श्री वीरेंद्र उपाध्याय, श्री अब्दुल मन्नान, श्री हिमालय भवानी, श्री संकल्प बहादुर सिंह, श्रीमती दमयंती ठाकुर, श्रीमती वीणा गड़पाले, लेखा परीक्षक श्री तुकाराम साहू, संयोजक श्री मदनलाल देशमुख को इस पर शपथ ग्रहण समारोह में उनके पद की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि श्री अरुण वोरा जी ने कर्मचारी कल्याण संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच रखकर एकजुटता के साथ कार्य कर विश्वविद्यालय को प्रगति की ओर अग्रसर करें। विश्वविद्यालय के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरुप विश्वविद्यालय गौठानों को गोद ले रहा है तथा चारा उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (कर्नल) एन.पी. दक्षिणकर ने इस अवसर पर कर्मचारी कल्याण संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रचनात्मक कार्यों में अपना अमूल्य योगदान देकर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी द्वारा महाविद्यालय में संचालित की जा रही शैक्षणिक, विस्तार एवं अनुसंधान की गतिविधियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन वंदना नेताम तथा आभार प्रदर्शन श्री अनिल तिवारी द्वारा किया गया।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग