Chhattisgarh में लोकसभा के चुनाव सर पर हैं ऐसे में महासमुंद जिले के कांग्रेस पदाधिकारीयो ने इस्तीफा दे दिया है और इससे कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। आजकल कई खबरें अचानक आती है जो चौंकाने वाली होती है। इसी कड़ी में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के किसान नेता ढालेश साहू महासमुंद लोकसभा का चुनाव लड़ सकते है।
विधानसभा चुनाव में उन्होंने तात्कालिक गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ जोगी कांग्रेस पार्टी से अधिकृत होकर चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा वोट नहीं मिला था लेकिन सत्ताधारी दल के नेता के नाक में दम जरूर किया। अंतिम समय में उन्होंने 16 बिंदुओं के आरोप पत्र जारी करके चर्चा में आए थे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि उनके समर्थक उन्हें इस बार महासमुंद से चुनाव लड़वाना चाह रहें है। हालांकि इस मामले पर ढालेश साहू से चर्चा करने के लिए हमने पुष्टि करनी चाही तो उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया और कहा कि समय बताएगा।
बहरहाल ढालेश साहू महासमुंद लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी होनी तय है।