गुलाब @ अंजोरा
दिवाली के ठीक पहले ग्रामीण अंचलों में मार्केट सजकर तैयार है लेकिन इन सब के बीच पटाखे की दुकान भी सजे हैं, कई पटाखे दुकान संचालित करने वालो ने अस्थाई तौर पर लाइसेंस ले रखे हैं तो वहीं कई दुकानदार राजनीतिक रसूख और अपने पहुंच का हवाला देते हुए लाइसेंस लेना तक जरूरी नहीं समझ रहे है।
जो गंभीर दुर्घटना और लापरवाही को आमंत्रण दे रहे हैं।
ग्राम अंजोरा के शिकायतकर्ता पूर्व जनपद सदस्य व कांग्रेस नेता हेमंत देशमुख ने कहा कि गांव में पटाखा दुकान चलाने वाले कई लोगों के पास लाइसेंस है और जिन व्यक्ति के पास लाइसेंस नहीं है वे खुलेआम अवैध तरीके से पटाखा दुकान संचालित कर रहे हैं जिस पर रोक लगाना अनिवार्य है और इसकी तरीके से जांच होनी चाहिए। शासन से बिना लाइसेंस लिए अवैध पटाखा दुकान चलाने पर रोक लगनी चाहिए।कल को कोई दुर्घटना घटती है तो जिम्मेदारी कौन लेगा।
रसूखदार व्यक्ति अपने प्रभाव के चलते लाइसेंस ना रिन्यू करा रहे हैं ना आवेदन प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं।
चौकी प्रभारी अंजोरा पवन देवांगन ने कहा कि गांव में कोई अवैध दुकान संचालित नहीं किए जा रहे हैं विधिवत लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है। जिनके पास लाइसेंस नहीं हैं उनके विरूद्ध एस डी एम से शिकायत की जा सकती है।
एस डी एम मुकेश रावटे ने कहा कि शिकायत आई है जांच की जाएगी।