Gulab @ Raipur
छत्तीसगढ़ में भाजपा के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दो सूची में 85 लोगों के नाम की सूची जारी हो चुकी है। लेकिन अभी तक कांग्रेस की सूची जारी नहीं हुई है।
इस बीच दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ताम्रध्वज साहू जो की भारी भरकम विभाग लोक निर्माण गृह,जेल,धर्मस्व,पर्यटन और अंतिम समय में कृषि मंत्री , कुछ समय तक के लिए संस्कृति मंत्री इस पंचवर्षी में रहे।
उनकी टिकट लगभग तय है वह चुनाव लड़ने वाले हैं लेकिन विश्वसनीय समाचार एजेंसियों के हवाले से खबर है कि वह अपना निर्वाचन क्षेत्र बेमेतरा चाह रहे हैं।
उनका नाम दुर्ग ग्रामीण और बेमेतरा दोनों जगह पर चल रहा है।
जिसका जारी उसका भारी
भारतीय जनता पार्टी ने जिला महामंत्री ललित चंद्राकर को दुर्ग से प्रत्याशी बनाया है।
वैसे तो ललित चंद्राकर इसके पहले किसी निर्वाचित पद पर नहीं रहे हैं इसलिए एक फ्रेश चेहरा के रूप में देखा जा रहा है। क्षेत्र में कुर्मी समाज की एक बड़ी आबादी है जो यदि एक हो जाए तो यहां मुकाबला कांटे का हो सकता है हो सकता है कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एंटी इनकंबेंसी के चलते मुसीबत में फंस भी सकते हैं।
शायद इसीलिए उन्होंने बेमेतरा से भी लड़ने का मन बनाया है।
सवाल यहां कौन लड़ेगा
एक विश्वसनीय जानकारी के अनुसार मंत्री के पुत्र जितेंद्र साहू लगातार बेमेतरा दौरे पर भी जाते रहे हैं।
बेमेतरा सीट से मंत्री ताम्रध्वज साहू के लड़े जाने पर दुर्ग ग्रामीण में कुर्मी समाज से टिकट दिया जाना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन इस दौड़ में कौन है यह भी तय नहीं इसमें सबसे प्रबल रूप से अंदरूनी जानकारी के अनुसार प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख और श्रम कल्याण मंडल उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख समेत अन्य फेहरिस्त में पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, सुश्री कल्पना देशमुख, रिसाली निगम सभापति केशव बंछोर, जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर इस लिस्ट में शामिल है लेकिन किस पर मोहर लगेगी यह केवल मंत्री ताम्रध्वज के बेमेतरा जाने पर ही कुछ कहा जा सकेगा।
बेमेतरा से आशीष छाबड़ा को ड्राप किया जाएगा?
40 नए लोगों को टिकट दिए जाने की बात कांग्रेस कर रही है उसमें से 22 सीट तो वह सीटे हैं जहां पर 2018 के चुनाव में हारे थे,
बेमेतरा से 2018 में पहली बार चुनाव लड़ने वाले ताम्रध्वज साहू के बेहद करीबी कहे जाने वाले विधायक आशीष छाबड़ा का भी टिकट कटने का प्रबल संभावना बताया जा रहा है। वहां पर भाजपा ने भी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है संभावना जताया जा रहा है कि पूर्व जोगी कांग्रेस के नेता हाल ही में भाजपा में शामिल हुए योगेश तिवारी या वहां के भाजपा प्रत्याशी हो सकते हैं। दूसरे नंबर पर जिला पंचायत सदस्य योगराज टिकरिहा शामिल है लेकिन यह भविष्य के गर्भ में है।