गुंडरदेही विधानसभा से पुनः विधायक बनने पर कुंवर सिंह निषाद ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता आभार सम्मेलन गुण्डरदेही एवं नगर अर्जुंदा में आभार रैली की जिसमे क्षेत्र की जनता के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह जनता का प्रेम और आशीर्वाद है कि उन्होंने मुझे दूसरी बार विधायक के रूप में चुना है। यह जीत क्षेत्र की जनता और कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं की जीत है।
इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ पैदल ही नगर में निकले और लोगों का आभार किया। नगर में जगह-जगह लोगो ने उत्साह के साथ कुंवर सिंह निषाद को माला पहना कर आरती उतारी और लोगों ने जीत की बधाई दी।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री बीरेश ठाकुर जी, बालोद जिला संगठन प्रभारी श्री शाहिद खान जी, अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद श्रीमती सोना देवी देशलहरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही श्रीमती सुचित्रा साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा श्री चंद्रहास देवांगन जी, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा श्री संतु राम पटेल जी, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही श्री भोजराज साहू जी, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी श्री कोदूराम दिल्लीवार जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा श्रीमती सुषमा चंद्राकर जी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी, कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।