गुलाब देशमुख 8349201446/ रिसाली

- कांग्रेस का सर्टिफिकेट होना चाहिए मुरूम, रेत चोरी से लेकर सट्टा जुआं व माफियागिरी का पूरा हक- अजय चंद्राकर
महादेव ऐप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा पोषित पल्लवित एवं संरक्षित स्टार्टअप- अजय चंद्राकर
भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन पर निकले भाजपाई
सड़क निर्माण के ठेकेदार पर कार्रवाई हो जाए मैं राजनीति छोड़ दूंगा- अजय चंद्राकर
आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत रिसाली में भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम का आगाज भाजपा के कद्दावर नेता एवं कुरूद(धमतरी) के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर व पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम, भूपेंद्र सवन्नी, जिला प्रभारी पुरंदर मिश्रा सहित पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू व जागेश्वर साहू सहित अन्य की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। भाजपा सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम कर रही है। उक्त कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता अजय चंद्राकर ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर आक्षेप लगाए उन्होंने मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए आनलाईन सट्टा महादेव ऐप को कांग्रेस सरकार द्वारा पोषित, पल्लवित संरक्षित स्टार्टअप बताया। बार-बार उन्होंने महादेव ऐप के विज्ञापन के बारे में जिक्र किया। उन्होंने ताम्रध्वज हटाओ दुर्ग ग्रामीण बचाओ का नारा दिया। उन्होंने भिलाई , रिसाली निगम में बैठे महापौर को प्रॉक्सी और रबर स्टाम्प करार दिया।
सड़क निर्माण को लेकर उन्होंने उतई पाटन रोड, अंडा रोड एवं अंजोरा सड़क निर्माण का भी जिक्र किया। सड़क निर्माण को लेकर बड़ा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बेमेतरा से ठेकेदार बुलाया गया है ठेकेदार को भी प्रॉक्सी करार दिया। उन्होंने आगे कहा कि उस ठेकेदार और सड़क निर्माण के भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करके देखिए अगर कार्रवाई हो गई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। चावल घोटाला पर भी कांग्रेस सरकार को घेरते हुए जमकर कोसा।
उन्होंने अपने भाषण में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को लेकर कहा कि घर छोटा पड़ गया हो रेस्ट हाउस पर कब्जा कर लो जिंदगी का पूरा मजा लो उनका एक ही सिद्धांत है। मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण को लेकर भी उन्होंने इशारों इशारों में बड़ी बात कही और कहा कि अगर दुर्ग जिला अस्पताल में यह पैसा लगाया जाता तो मेडिकल फैसिलिटी ज्यादा अच्छी होती।
कार्यक्रम में रामविचार नेताम ने कहा कि गौठान योजना से गोबर और गोमूत्र खरीदी के नाम पर जो भ्रष्टाचार कांग्रेस सरकार कर रही है से गौमाता कभी माफ नहीं करेगी।
भूपेंद्र सवन्नी ने पी डब्लू डी मंत्री पर आरोप लगाया कि सड़कों का पेच वर्क नहीं हो पा रहा है,वही आवास योजना को रोककर गरीबों का छत छीनने में लगी है चांवल योजना में 3000 करोड़ का चांवल खा गई भूपेश सरकार।
वहीं रमशिला साहू ने सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार बेटियों, महिलाओं, माताओं को सुरक्षा देने में विफल हो गई है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी पुरंदर मिश्रा, जिला अध्यक्ष भिलाई दुर्ग द्वय बृजेश बृजपुरिया, जितेंद्र वर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, राकेश पाण्डेय, महामंत्री ललित चंद्राकार, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख,मण्डल अध्यक्ष फत्ते वर्मा, गीरेश साहू, उपाध्यक्ष अनिल साहू, अजीत चंद्राकार महामंत्री पुकेश चंद्राकर, प्रवीण यदु, पप्पू चंद्राकर,वार्ड पार्षद विधि यादव, रमा साहू, खिलेंद्र चंद्राकर, पूनमचंद सपहा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात रिसाली के वार्ड 13 और 14 में भी पैदल जाकर आवास योजना का हालचाल जाना
पूर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने स्थानीय पार्षद विधि यादव के साथ वार्ड का भ्रमण किया जहां आवास योजना से वंचित लोगों से मिले और आयुक्त आशीष देवांगन से भी फोन पर चर्चा की योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। इस दौरान काफिले में रामविचार नेताम भी मौजूद रहे।

