भिलाई। मरने के बाद मानवता की भलाई के लिए भिलाई के एक महामानव की पार्थिव काया मानवता को समर्पित हो गई। स्टेशन मरोदा,इंदिरा चौक निवासी दशरथ मांडी के मरणोपरांत उनकी मृत काया चिकित्सा अध्ययन हेतु प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के माध्यम से शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज को दान कर दी गई।
देहदानी दशरथ मांडी के निधन के पश्चात् उनकी बेटी चांदनी बाला की सुचना पर पवन केसवानी द्वारा देहदान हेतु शव वाहन की व्यवस्था के अलावा अन्य शासकीय औपचारिकता संपन्न करवाई गई। शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में स्व. दशरथ मांडी के मृत शरीर से जिन्दा समाज की भलाई होगी। उनका मृत शरीर शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में चिकित्सा अध्ययन एवं अध्यापन हेतु उपयोग में लाया जाएगा। देहदान हेतु डॉ.सुशील द्विवेदी, डॉ.दिलीप सिंह, डॉ. राहुल बांधे,विनोद देवांगन, बी सुग्रीव,राजेश चौधरी,राजेश वरंदानी,संजीत सोनी,राकेश साहू आदि की विशेष सहभागिता रही।