गुलाब @ ग्राउंड से

- चुनाव प्रचार में कांग्रेस भाजपा ने झोंकी ताकत
- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें कांग्रेसी- विजय बघेल
दुर्ग जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 6 के उपचुनाव में घमासान जारी है। इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी अधिकृत दिव्या साहू और कांग्रेस अधिकृत लक्ष्मी साहू मैदान में आमने-सामने है।
राज्य में कांग्रेस की सरकार है जिसके चलते कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी को बखूबी फायदा मिल रहा है। तो वही बीजेपी से दिव्या साहू के समर्थन में लोकसभा सांसद विजय बघेल ने शनिवार को व्यापक जनसंपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष रही बहन शालिनी यादव के निधन के बाद इस सीट में उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने पूर्व में निर्दलीय प्रत्याशी रही लक्ष्मी साहू को इस बार प्रत्याशी बना दिया। अब शालिनी का फोटो लगाकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। और
किस मुंह से ये लोग आखिर बहन शालिनी का फोटो लगाकर वोट मांग रहे हैं।
उन्होंने बीजेपी अधिकृत दिव्या साहू के पक्ष में लगभग 15 गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा, पूर्व मंत्री रमशिला साहू, जागेश्वर साहू, महामंत्री ललित चंद्राकर, सहकारिता नेता प्रितपाल बेलचंदन, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचन्दन,मनोहर देवांगन जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू सहित दिनेश देशमुख सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है।27 जून को मतदान है।
