गुलाब देशमुख @ अंडा

उतई, अंजोरा भाजपा मंडल दुर्ग ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में बढ़ते अपराध, पूरे छत्तीसगढ़ में हत्या, बलात्कार मारपीट चाकूबाजी चोरी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही है जिसके विरोध में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के विरुद्ध में उनके ही विधानसभा अंतर्गत ग्राम अंडा के बस स्टैंड विनायकपुर चौक में दोपहर 3 बजे पुतला दहन किया जाएगा।
अंडा थाना प्रभारी को दिए ज्ञापन में उल्लेख है कि ग्राम रुदा में हुए बालक समीर साहू के जघन्य हत्याकांड में आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। वही अंडा निवासी ईश्वर साहू की भी ग्राम परसाही (धौराभाठा) में हत्या कर दी गई थी। शांतिप्रिय दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अशांति बढ़ रही है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा समेत, पूर्व मंत्री रमशिला साहू, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितेश साहू, किसान मोर्चा एवं महिला मोर्चा सहित अंजोरा एवं उतई मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहेंगे। उपरोक्त जानकारी पुुकेश चंद्राकर उतई मंडल के महामंत्री ने दी।
