
दुर्ग । छत्तीसगढ़ में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय नेताओं के नेतृत्व में आगामी 7 जुलाई को होने वाले किसान जवान संविधान जनसभा की वृहत तैयारी कर रखी है इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रभारी, एवं जिला संयोजक की नियुक्ति की है। प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा द्वारा दुर्ग जिले में कांग्रेस नेता दाऊ पुकेश चंद्राकर को जिला संयोजक बना कर बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिला किसान कांग्रेस ने इस जनसभा को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है, कांग्रेस नेता ने बताया कि लगातार बैठक जारी है जिले में किसान खाद, बीज से लेकर अल्पकालीन कृषि ऋण को लेकर कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में जनसभा में जिले के सैंकड़ों किसानों को लेकर रायपुर कूच किया जाएगा. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा सहित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है.