
दिनांक 26 मार्च 2023 को दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में नवीन प्रशासनिक भवन का लोकार्पण एवं दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य श्री रविंद्र चौबे जी मंत्री संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आया कट तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता, ताम्रध्वज साहू जी, मंत्री लोक निर्माण विभाग, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन छत्तीसगढ़ शासन के अतिविशिष्ट आतिथ्य तथा श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर पूर्व विधायक, दुर्ग ग्रामीण की विशिष्ट आतिथ्य में दोपहर 2:00 बजे किया जावेगा। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्नल)एन.पी.दक्षिणकर, कुलसचिव डॉ.आर.के.सोनवाने सहित विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के निदेशकगण, अधिष्ठाता, प्राध्यापक/ वैज्ञानिकगण, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा।
