Gulab @ Risali
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में प्रत्याशियों का दौरा कार्यक्रम रफ्तार पकड़ रहा है इस बीच बड़ी खबर यह है कि विधानसभा अंतर्गत रिसाली निगम क्षेत्र में बीजेपी को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। रुआंबांधा बस्ती और रिसाली सेक्टर के एक वार्ड के निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे जनाधार वाले दो नेताओं ने भाजपा प्रवेश कर खलबली मचा दी है।
विष्णु दत्त शर्मा और विश्वजीत सिंह ने किया BJP प्रवेश
रा बांदा बस्ती वार्ड से विष्णु दत्त शर्मा ने निर्दलीय नामांकन भरकर कांग्रेस के तीन बार के पार्षद रहे राजेंद्र रजक को हराने में बड़ी भूमिका निभाई थी हालांकि विष्णु दत्त शर्मा चुनाव हार गए थे वहां से निर्दलीय प्रत्याशी टीकम साहू ने बीजेपी से बागी होकर चुनाव जीता था और चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस में शामिल हुए थे।
विश्वजीत सेक्टर क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशी रहे उन्होंने कांग्रेस से टिकट मांगी टिकट नहीं मिलने पर बागी चुनाव में उतर गए थे यहां कांग्रेस विजई हुई थी। इसके पहले भी भाजपा में लगातार प्रवेश रिसाली क्षेत्र के लोगों का जारी है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिसाली क्षेत्र का क्या हाल है? और भी कई बड़े नेताओं का भाजपा प्रवेश हो सकता है इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
भाजपा लगा रही है भ्रष्टाचार का आरोप
वैसे तो रिसाली नगर निगम बनाने का श्रेय मंत्री ताम्रध्वज साहू को जाता है वे अभी कांग्रेस के प्रत्याशी है लेकिन भाजपा भ्रष्टाचार, अवैध कारोबार से लेकर परिवारवाद को लेकर मुखर हो गई है। जिसके चलते लोग प्रभावित भी हो रहे हैं। ऐसी स्थिति रही तो दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के शहरी बेल्ट में कांग्रेस पिछड़ सकती है। ग्रामीण इलाकों में सघन जन सम्पर्क में कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू भी सभाए लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के उपलब्धियां को गिना रही है।
मतदाता का मूड इस बार 50-50 का संदेश दे रही है लेकिन लगातार भाजपा प्रवेश से भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को मजबूती मिल रही है। उनके लगातार दौरे और चुनावी मैनेजमेंट से बूथ लेवल से लेकर मंडल तक सक्रियता दिखाई दे रही है इसे वोटो में तब्दील कर पाना भाजपा के लिए अभी भी बड़ी चुनौती है।