Dhaara News

इजरायली सेना को मिली गाजा की सबसे बड़ी सुरंग, हमास चीफ सिनवार के भाई ने कराई थी तैयार

IDF exposes massive tunnel: इजरायली सेना को गाजा में एक अहम सफलता मिली है। बीते दो महीने से गाजा में फैले सुरंग नेटवर्क से जूझ रही आईडीएफ सबसे बड़ी सुंरग को खोज निकालने में कामयाब रही है। ये सुरंग हमास की हमला करने की रणनीति का एक अहम हिस्सा रही है और इसे खुद याह्या के भाई ने ही तैयार कराया था। जिससे आईडीएफ के हमले का मुकाबला किया जा सके।

गाजा पट्टी: इजरायल डिफेंस फोर्स, आईडीएफ ने गाजा में एक बड़ी सुरंग को खोज निकाला है। ये सुरंग गाजा में हमास चीफ याह्या सिनवार के भाई और उसके राइट हैंड मुहम्मद सिनवार ने खुद बनवाई थी। सुरंग चार किलोमीटर लंबी और 50 मीटर गहरी है, इसमें लड़ाई के लिए कई तरह के इंतजाम भी किए गए थे। रविवार को आईडीएफ ने इस सुरंग का पर्दाफाश करते हुए कहा कि ये हमास का रणनीतिक तौर पर एक अहम ठिकाना था। जिसे अब इजरायली सेना ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। हालांकि इससे हमास के लोग पहले ही जा चुके थे।आईडीएफ का कहना है कि यह सुरंग गाजा में अब तक पाई गई सबसे बड़ी और लंबी सुरंग है। ये उत्तरी गाजा के सिरे को जबालिया और उत्तरी गाजा के दक्षिणी छोर तक जोड़ती है और नागरिक क्षेत्रों से होकर गुजरती है। आईडीएफ के मुताबिक सुरंग से मिली हमास की वीडियो सर्विलेंस सहित विभिन्न खुफिया वस्तुओं से ये पहचान हुई है कि यहां मुहम्मद सिनवार रहा है और ये इससे जुड़ी है। गाजा में युद्ध शुरू होने से पहले यहां हमास के लोग थे लेकिन जंग शुरू होने के बाद से सिनवार और दूसरे सीनियर कमांडर इस सुरंग में नहीं आए लेकिन लड़ाके इसका इस्तेमाल करते रहे हैं।

हाल ही में हुआ था इस सुरंग से हमला

आईडीएफ के मुताबिक इस सुरंग का एक शाफ्ट इरेज क्रॉसिंग से लगभग 400 मीटर की दूरी पर आता है। ये सुरंग कई उप-सुरंगों में विभाजित हो जाती है, जो कई तरह की मशीनरी से सुसज्जित हैं। इसके अलावा, सुरंग में विभिन्न प्रकार के बिजली कनेक्शन, पाइपलाइन, संचार, वाहन, व्यापक हथियार और किसी हमले को रोकने के लिए डिजाइन किए गए विस्फोट दरवाजे हैं। आईडीएफ को हालांकि सुरंग में इजरायली बंधकों के रखे जाने का कोई संकेत नहीं मिला है। आईडीएफ ने कहा कि हमास के आतंकवादी मौजूदा युद्ध के दौरान कुछ दिन पहले भी आईडीएफ पर हमला करने के लिए सुरंग का उपयोग कर रहे थे। हाल ही में सुरंग से आईडीएफ पर हमला करने वाले आतंकवादी लड़ाई में मारे गए थे।आईडीएफ ने एक महीने पहले ही सुरंग की पहचान करना और उसे साफ करना शुरू कर दिया था। सुरंग में इतने सारे स्तर और बाधाएं थीं कि इसे नियंत्रण में लेने नें काफी समय लगा। आईडीएफ ने बताया है कि इस सुरंग की खोज उसकी विशेष एंटी-टनल याहलोम यूनिट, इंजीनियरों और नियमित पैदल सेना की टीम ने की है।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग